गैस एजेंसी, बैंक पर उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
(बलराम तिवारी)
अयोध्या। ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है। खंडासा थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर अमानीगंज बाजार में स्थित बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा व भारत पेट्रोलियम की सिंह गैस एजेंसी में सोमवार को तकरीबन साढ़े दस बजे सैकड़ों की भीड़ ने लॉक डॉउन की धज्जियां उड़ा दीं। जमा भीड़ द्वारा सामाजिक दूरी का बिल्कुल पालन नहीं किया गया। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची खंडासा पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को तितर-बितर किया।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए की गई अपील का यहां कोई असर नहीं हो रहा है। लोग आपस में न मिले इसलिए 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। लेकिन स्थानीय प्रशासन इसका पालन कराने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। सारे नियम कायदों की धज्जियां उड़ाकर लोग बैंकों में इकठ्ठा हो रहे हैंं।
अमानीगंज बाजार के पश्चिमी नाके के एक ही परिसर में डाकघर, ग्रामीण बैंक की शाखा तथा सिंह गैस एजेंसी स्थित है। जिससे आए दिन यहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा होती रहती है। स्थानीय प्रशासन द्वारा जानकारी होने के बावजूद सामाजिक दूरी बनाए जाने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। सोमवार को बैंक खुलते ही सैकड़ों की संख्या में बैंक ग्राहक ग्रामीण बैंक की शाखा अमानीगंज में जमा हो गए और खातों से पैसे निकालने के लिए मुख्य द्वार पर बेतरतीब खड़े हो गए। यही हाल बगल में ही स्थित गैस एजेंसी का भी रहा। जहां पर सैंकड़ो की भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक लालमुनि पाण्डेय ने बताया कि बगल में ही गैस एजेंसी होने के कारण बैंक के मुख्य द्वार पर भी गैस एजेंसी के उपभोक्ता अपने वाहन खड़ा कर देते हैं। जिससे बैंक को ग्राहकों से सामाजिक दूरी बनाए रखने का पालन करना कठिन हो जाता है। भीड़ होने पर थानाध्यक्ष को फोन कर अवगत कराया था। पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर किया।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार द्वारा जनधन महिला खाता धारकों को 500 रुपए व मनरेगा मजदूरों को 1000 खातों में भेजे गए हैं। खाता धारकों को खाते में रुपए पहुंचने की जानकारी होते ही बैंकों में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ जमा होनी शुरू हो गई है। बैंकों की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करा पा रहें हैं।