डिग्री कॉलेज के प्रबंधक ने पुत्री के जन्मदिन पर कारागार में बंदियों को दिया उपहार
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या।श्रीराम सिंह गुलेरिया महाविद्यालय अमावा सूफी के प्रबंधक ने अपने पुत्री के जन्मदिन पर मंडल कारागार में बंदियों को उपहार वितरित कराया।
मंडल कारागार में बंद निराश्रित कैदियों को लोगों के द्वारा उपहार सम्मान और सामान दिलाने की मुहिम कारागार अधीक्षक बृजेश कुमार ने कर रखा है। वह आए दिन समाजसेवी से संपर्क कर कारागार में सब्जी फल वस्त्र वितरित करवा रहे हैं।
शुक्रवार को डिग्री कॉलेज के प्रबंधक ने अपनी पुत्री के 18वे जन्मदिन पर मंडल कारागार में बंदियों उपहार 521 दर्जन केला, 8 कुंतल संतरा बंदियों को दिया और बंदियों को कोरोना से रोक थाम के लिए
935 मास्क भी कारागार अधीक्षक बृजेश कुमार सौंपा
।