दीपावली की तरह रामनगरी में जलाए गए दीये
- रामनगरी केहजारों मन्दिरों में जले लाखों दीप
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। कोरोना वायरस को परास्त करने की मुहिम के तहत प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर जनपद में भी दीप जले रामनगरी में उत्साह से लबरेज दिखे संत व नागरिको ने मंदिरो व घरों के बाहर रंगोली बनाकर उसमें भी दिए , मोमबत्ती जलाए गए ।
रविवार की रात नौ बजे दीये जलाने का कार्यक्रम दीपों के पर्व की तरह सम्पन्न हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बहुत परिवारों ने दीयों को जलाते वक्त दीपावली जैसी श्रद्धा दिखायी और कई स्थानों में तेज स्वर में गो कोरोना की गूंज उठी।
शहर के लगभग सभी घरों में दीयों को जलाने की कमान महिलाओं और राम नगरी में संत, विद्यार्थियों ने सम्भाल रख था। घरों की छत, लान,दीवारों पर ठीक वैसी ही आस्था का प्रदर्शन किया, जैसे अयोध्या में दीपावली का पर्व हो।
राम बलभाकुंज के अधिकारी संत राज कुमार दास ने बताया कि
मिट्टी के दीयों को पानी में भींगा कर उसमें सरसों का तेल विद्यार्थियों ने डाला फिर उसे पूरे मंदिर प्रांगड़ दीप माला बनाई गई। जैसे ही नौ बजा लोगों ने जय श्री राम नाम लेकर दीयों को जलाना शुरू किया गया। सबसे पहले मंदिर में भगवान के समक्ष दीप जलाए गए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस तरह से संकल्प शक्ति के साथ भारत समेत मानवता की रक्षा के लिए दिन रात प्रयासरत हैं ऐसे में हर भारती का पुनीत सहयोग मिलना आवश्यक है और ऐसा हो भी रहा है ।
दास ने कहा कि सारे भेदभाव छोड़कर हमें मानवता की रक्षा एवं महामारी को दूर भगाने के लिए एकजुट होना चाहिए l हमें लाक डाउन का पालन पूरी तरह करते हुए सोशल डिस्टेंस पर खासतौर पर ध्यान देना चाहिए यही एक मार्ग है जिससे हम महामारी को भगाने में अपना योगदान दे सकते हैं l
- रामनगरी केहजारों मन्दिरों में जले लाखों दीप
धर्म नगरी अयोध्या में हजारों मंदिरों में लाखो दीपक जलाकर सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार किया गया l जिससे नकारात्मक शक्तियों का अंत हो सके और भारत सहित पूरा विश्व अपने लक्ष्य को प्राप्त कर एक बार फिर विश्व में खुशहाली का वातावरण ला सके l
रविवार की रात 9 बजे राम जन्म भूमि, हनुमानगढ़ी ,कनक भवन, श्रीरामवल्लभा कुञ्ज ,मणिराम दास छावनी,हरि गोपाल मंदिर , छोटी देवकाली, लक्ष्मण किला, सियाराम किला, उत्तर तौताद्रि मठ ,अशर्फी भवन ,कोसलेश सदन ,जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य के आश्रम, दिगंबर अखाड़ा ,खाकी अखाड़ा, तीनकलशा तिवारी मंदिर ,नागेश्वर नाथ मंदिर ,जानकी महल , सदगुरु सदन, विवेक सृष्टि, कारसेवक पुरम सहित हजारों स्थानों पर लाखों दीपक एक निर्धारित समय पर जलाए गए ।
प्रतिष्ठित पीठ श्रीरामवल्लभा कुंज में महंत राम शंकर दास वेदांती के सानिध्य में मंदिर के अधिकारी संत राजकुमार दास की देखरेख में सामूहिक दीपक और मोमबत्ती जलाई गईऔर इस दौरान राम नाम संकीर्तन के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन खास तौर पर किया गया । जिसमें डा डी या मंदिर महंत महामंडलेश्वर गिरीश दास, महंत शशिकांत दास , संत मिथिला बिहारी दास भी उपस्थित रहे।
-मेयर ऋषिकेश, सांसद ,लल्लू विधायक वेद प्रकाश भी अपने घर पर जलाए दीप
प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर जनपद के अयोध्या मेंयर ऋषिकेश उपाध्याय ने अपने यज्ञ वेदी कनी गंज स्थित आवास में, सांसद लल्लू सिंह ने अपने सहादतगंज स्थित आवास में, विधायक वेद वेद प्रकाश गुप्ता ने अपने रिकाबगंज स्थित आवास मेंदीप जलाकर रोना को भगाने का संकल्प लिया और एकजुटता दिखाई।