डाक विभाग ने भी सैकड़ों निराश्रितों को राशन वितरित किया 
अयोध्या, 02 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना रूपी विपदा से लड़ने के लिए फैजाबाद मण्डल के डाक कर्मियों ने भी कमर कस लिया है। रोजमर्रा के प्रशासनिक कार्यों के साथ साथ दैनिक आवश्यकताओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए आ गये हैं।
गुरुवार को मण्डलीय टीम ने श्रीराम नवमी के अवसर पर लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर रामनगरी अयोध्या में सैकड़ों निराश्रितों को राशन वितरित किया। इसी क्रम में लखनऊ परिक्षेत्र में डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर घर आवश्यक सेवा सब्जी, दवा, राशन आदि का भी वितरण किया जा रहा है। डाक विभाग की यह पहल समाजिक सरोकार के तहत है। लाकडाउन की स्थिति में अपने घरों में रह रहे लोगों को खासा सहूलियत हुई है और लोगों ने डाक विभाग के इस पहल को सराह भी रहे हैं। स्वयं भारत सरकार के संचार मन्त्री ने इस पहल की सराहना अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करके किया है।