बीकापुर क्षेत्र में हो रहा लाक डाउन का बेहतर पालन
(संवाददाता- दिनेश तिवारी)
बीकापुर - अयोध्या । कोरोना वायरस को हराने के लिए बीकापुर तहसील के पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारी अपने कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के साथ दिन रात क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, लाक डाउन का पालन करने तथा बाहर / विदेश से आए क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों पर कड़ी नजर रखने का युद्ध स्तर पर कार्य जारी रखे हुए हैं । इसी क्रम में बीकापुर के एसडीएम जयेंद्र कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम इंस्पेक्टर इंद्रेश यादव उन्हें बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमउपुर , भुलईपुर निधियावा , कनावा , जासरपुर ,लक्ष्मणपुर ग्रंट ,उत्तरपारा , मियागंज , शंकरपुर , जोहन गांव का दौरा कर लोगों को लॉक डाउन का शक्ति से पालन करने को कहा साथ ही प्राथमिक विद्यालयों में क्वॉरेंटाइन किए गए बाहर से आए लोगों की स्थिति की भी समीक्षा की । भर्मण के दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र में स्थित मस्जिदो के मौलानाओं से बातचीत करके सभी नामाजियो को अपने अपने घरों में नमाज अदा करने की सलाह दी और लाकडाउन का पालन करने के लिए भी सख्ती से हिदायत दी । अपने भर्मण के दौरान एसडीएम और सीओ ने अयोध्या सुल्तानपुर सील की गई सीमा का भी निरीक्षण किया । इसके बाद चौरे में मस्जिद के मौलाना से बात करने के बाद एसडीएम ने विभिन्न बैंकों में जाकर उनके शाखा प्रबंधकों से भुगतान के समय सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी हिदायत दी । बैंक ऑफ बड़ौदा बीकापुर में रुपया निकालने आए बैंक ग्राहकों की भीड़ देख एसडीएम जयेंद्र कुमार ने शाखा प्रबंधक को तलब कर उनसे क्रमवार भुगतान करने तथा बैंक में ग्राहकों के बीच भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी कड़ी हिदायत दी है ।