बस्ती के ये तीन इलाके हुए सील

बस्ती के ये तीन इलाके हुए सील


 


( पावन भारत टाइम्स संवाद)


लखनऊ। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि 100 प्रतिशत लॉकडाउन उन्हीं जगहों पर किया जाएगा जो हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित हुए हैं। बाकी जगहों पर उसी तरह का लॉकडउन रहेगा जैसा पहले से जारी है। किसी भी प्रकार से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। 


 


बुधवार को बस्ती जिले में


तुरकहिया,


मिल्लत नगर व


गिदही खुर्द हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है।