बालयोगी महंत रामदास ने पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। सन्त तुलसीदास घाट के सिद्धपीठ करतलिया आश्रम मन्दिर में हुआ कोरोना फाइटर पुलिस अफ़सरो व कर्मियों का सम्मान। इस मंदिर के महंत बालयोगी रामदास जी महाराज के अध्यक्षता में कोतवाल अयोध्या सुरेश पांडेय, आईसी नयाघाट धर्मेंद्र मिश्रा, दरोगा जोखन यादव, दरोगा शिव सिंह, लक्ष्मण घाट चौकी प्रभारी राजेन्द्र यादव व अन्य पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा करके उनको अंग वस्त्र भेंट किया गया सम्मान। इस दौरान महन्त रामदासजी ने कहा कि कोरोना वायरस के दौरान पुलिस जवान व स्वास्थ्यकर्मी दिन रात्रि जनता की सेवा करते हुए अपना फ़र्ज़ अदम्य साहस के साथ निभा रहे है। ऐसे में सभी का स्वागत सम्मान करके उनके हौशला को और बुलन्द किया गया है। इस दौरान पुलिस अफ़सरो व पुलिसकर्मियों को पुष्प वर्षा व साल भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर सिपाही मनोज मिश्रा व राम प्रसाद पांडे सहित अन्य उपस्थित रहे।