अयोध्या में तैनात किये जायेंगे 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, बेवजह घुमने वालों पर होगी कार्रवाई
अयोध्या में तैनात किये जायेंगे 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, बेवजह घुमने वालों पर होगी कार्रवाई  


अयोध्या 17 अप्रैल (हि. स.)। लाॅकडाउन के बाद भी लोगों के इधर-उधर अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने पर जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। अब अनावश्यक घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई और वाहन सीज किये जायेंगे। इसको देखते हुए जनपद में 21 सेक्टर ​मजिस्ट्रेट क्षेत्र में तैनात किये जायेंगे जो भ्रमण सील रहेंगे। 

 

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने शहरी व नगर क्षेत्रो सहित ग्रामीण क्षेत्र व उनके बाजार आदि क्षेत्रों में प्रभावी अंकुश लगाने की उद्देश्य से 21 सेक्टर मजिस्ट्रेटों  की तैनाती तत्काल प्रभाव से कर दी है। उनके साथ पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक व सिपाही भी मौजूद रहेंगे। जो अपने-अपने क्षेत्रो में प्रातः 09 से सांय 06 बजे तक निरन्तर भम्रणशील रहकर अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों पर अंकुश लगाने का काम करेंगे। इसके अलावा वाहनों को सीज करने की कार्रवाई भी करेंगे। 

 

होम डि​लिवरी से मंगाए सामान 

 

जनपद में लाॅकडाउन का उद्देश्य पूर्णरूप से सफल बनाने के पूर्ण प्रयास में जिला प्रशासन लगा हुआ है। पूरे जनपद में होम डिलिवरी से घरों में ही किराना दूध, दवा, सब्जी, फल सप्लाई की जा रही है। लेकिन कुछ लोग होम डिलिवरी से सामान न मंगाकर खुद खरीदारी कर रहे हैं। डीएम ने सभी से अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करें और होम डिलिवरी से ही सामान मंगाए।