अयोध्या : कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की दूसरी रिपोर्ट आई नेगेटिव

अयोध्या : कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की दूसरी रिपोर्ट आई नेगेटिव




 

- कोरोना वायरस से सुरक्षित है राम नगरी 

 

अयोध्या (संवाददाता)। कोरोना पॉजिटिव पायी गई गर्भवती महिला की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब कोरोना वायरस से राम नगरी सुरक्षित है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मंगलवार को अयोध्या जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

 

  पॉजिटिव पाई महिला के परिजन व संजाफी हॉस्पिटल समेत 44 लोगों की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है। प्राइवेट पैथोलॉजी लैब पैथ काइंड में 23 अप्रैल को गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 

 

 जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि ग्राम सनेथू विकास खंड पूराबाजार की महिला जिनको 23 अप्रैल को जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उनकी दूसरी सैंपल पीजीआई लखनऊ द्वारा नेगेटिव पाई गई है। उनके निकट संबंधियों एवं संपर्कों को छोड़कर शेष को फैसिलिटी क्वारेंटाइन से मुक्त किया जाएगा। निकट संबंधियों और संपर्कों के बारे में पृथक से निर्णय लिया जाएगा।

 

  उल्लेखनीय है कि डेढ़ माह पूर्व अपने पति के साथ राजस्थान से वापस पूरा कलंदर थाने के सनेथू गांव के नत्थू का पुरवा की रहने वाली गांव लौटी एक गर्भवती महिला 23 अप्रैल को पॉजिटिव पाई गई थी। खबर पर हरकत में आये जिला प्रशासन ने पूरा ब्लाक के गांव सनेथू को हॉट स्पॉट घोषित कर गांव तथा आशापुर स्थित संजाफी प्राइवेट नर्सिंग होम को सील कर दिया था। 

 

 गर्भवती महिला के परिवार को क्वारंटाइन कर पूरे गांव को सेनेटराइज कर सभी की तात्कालिक जांच जिला प्रशासन ने रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। सोमवार को सभी 44 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। महिला को आइसोलेशन के लिए पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के लेवल वन अस्पताल सीएचसी पर रखा गया है। जिसकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। 

 

 महामारी अधिनियम के तहत निहित प्रावधानों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मिली गर्भवती महिला के द्वारा इलाज कराए गए संबंधित नर्सिंग होम को 24 अप्रैल को सील कर रविवार को सीएमओ कार्यालय के कोरोना नोडल अधिकारी आरके देव ने संजाफी हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ मुकेश गौतम के खिलाफ कार्रवाई की थी।

 

 डॉ मुकेश गौतम पर लाकडाउन में ओपीडी चलाने व आईसीयू में मरीज भर्ती करने के आरोप में कोतवाली अयोध्या में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है और सभी को शहर तिरुपति होटल में क्वारंटाइन किया गया था।