अयोध्या : कोरोना को हराने के लिए धर्मगुरुओं संग प्रशासन ने बनायी रणनीति
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। जिलाधिकारी ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण एवं बचाव में सहयोग करने की अपील की।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से कहा कि वह अपने-अपने धर्म के लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करें एवं उसके दुष्परिणाम के बारे में बताएं तथा लोगों को लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहने तथा सभी धार्मिक कार्य पूजा, नमाज आदि घरों में ही संपन्न करें।
जिलाधिकारी की अपील पर उपस्थित सभी धर्मगुरुओं ने एक स्वर में सहमति व्यक्त करने के साथ आश्वस्त किया कि वे सभी अपने-अपने स्तर से लोगों को सभी धार्मिक कार्य लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों से संपन्न करने के लिए कहेंगे और उसका पालन भी कराएंगे।
इस दौरान शिया धर्मगुरु मोहम्मद नदीम रजा, टाटशाह मस्जिद के इमाम इयाज शमसुल कादरी, मुस्लिम नेता नजमुल हसन गनी, नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास, राम वल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, सुशील जायसवाल, चंद्र प्रकाश गुप्ता, सरदार जसवीर सिंह सेठी आदि मौजूद रहे।