अयोध्या धाम। अवलौकिक दर्शन, रामजन्म भूमि में
श्रीराम लला अपने प्रिय अनुज भाईयों संग विराजमान "अस्थाई मंदिर में"
सोमवार 13अप्रैल 2020
प्रभु भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करें!।।
🌺🌻🌺🌻
प्रबिसि नगर कीजे सब काजा। हृदयँ राखि कोसलपुर राजा॥
गरल सुधा रिपु करहिं मिताई। गोपद सिंधु अनल सितलाई॥1॥
🌺🌺🌺🌺🌺
अयोध्या पुरी के राजा श्री रघुनाथजी को हृदय में रखे हुए नगर में प्रवेश करके सब काम कीजिए। उसके भक्त के लिए विष अमृत हो जाता है, शत्रु मित्रता करने लगते हैं, समुद्र गाय के खुर के बराबर हो जाता है, अग्नि में शीतलता आ जाती है।
ऐसे जगत नियंता पूज्य श्रीराम लला के श्रीचरणों में बारंबार प्रणाम ।
🌺🌻🌺🌻🌺🌻🌺🌻