अवध विवि ने आईईटी के छात्रों की कराई मौखिक परीक्षा
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अवध विवि ने आईईटी के छात्रों की कराई मौखिक परीक्षा

 

अयोध्या, 17 अप्रैल (हि. स.)। देशव्यापी लॉकडाउन में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों को बनाये रखने के उद्देश्य से आईईटी संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के एमटेक द्वितीय वर्ष, तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की शुक्रवार को लघु-शोध की मौखिकी परीक्षा सम्पन्न हुई। 

 

यह परीक्षा आंतरिक, वाह्य परीक्षक एवं संस्थान के निदेशक प्रो. रमापति मिश्र की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। इस परीक्षा में कुल 17 विद्यार्थियों ने पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया। उनकी प्रस्तुति पर आंतरिक परीक्षक, विभाग के शिक्षकों तथा निदेशक द्वारा उन परीक्षार्थियों से सवाल पूछ कर उनका मूल्यांकन भी किया।