अवध विश्वविद्यालय में छात्रों को ई-लर्निंग से दी जा रही 'शिक्षा'
अवध विश्वविद्यालय में छात्रों को ई-लर्निंग से दी जा रही 'शिक्षा'

 

अयोध्या,17 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित के निर्देशन में परिसर के शिक्षकों ने शैक्षिक गतिविधियों को बनाये रखा है।

 

 आवसीय परिसर एवं आई0ई0टी0 संस्थान के छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा जूम एप, गूगल क्लास, वेबसाइट, ई-मेल एवं व्हाट्सएप से ई-कंटेंट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों द्वारा वेबिनार का आयोजन भी किया गया।

 

 कुलपति ने पूर्व की बैठक में विभागाध्यक्षों, निदेशकों एवं समन्वयको को अपने विभागों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के डेटाबेस तैयार कर उन्हें ई-कंटेंट उपलब्ध कराये जाने आदेश प्रदान किया था। उसी का पालन करते हुए विभागीय शिक्षक प्रतिदिन पाठ्यक्रम वार निर्मित व्हाट्सएप ग्रुप एवं ई-मेल के माध्यम से ई-लर्निंग कंटेंट प्रेषित कर छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक कार्यों के लिए टास्क दे रहे हैं। छात्र टास्क को पूरा कर अपने संबंधित ग्रुप में भी भेज रहे है। विभागाध्यक्ष इस संपूर्ण प्रक्रिया पर स्वयं या किसी नामित विभागीय शिक्षक के माध्यम से निगरानी भी कर रहे है। परिसर के समस्त शिक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पाठ्यक्रमवार प्रश्नों-पत्रों को छात्रों के लिए ई-रिसोर्सेज या ई-कंटेंट उपलब्ध कराया जा रहा है। 

 

इसके अतिरिक्त केंद्रीय स्तर पर संचालित ई-लर्निंग वेब लिंक या स्वयं प्रभा ऑनलाइन कोर्स, पीजी मूक्स, ई-पीजी पाठशाला, इ्र्र-कंटेंट कोर्स वेयर आर यूजी, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी, शोधगंगा तथा ई-शोध सिंधु के लिंक भी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बताये जा रहे है। परिसर के शिक्षकों द्वारा कराई जा रही ई-लर्निंग में छात्र रूचि ले रहे है और अपनी जिज्ञासा का समाधान भी कर रहे है।