अंबेडकर की जयंती पर मेयर ऋषिकेश ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। बाबा साहब संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 129 वे जन्म दिवस के अवसर पर *अंबेडकर सेवा ट्रस्ट* अयोध्या के द्वारा प्रधानमंत्री मोi के निर्देशों का पालन करते हुए बाबा साहब की प्रतिमा पर अयोध्या महानगर के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । माननीय महापौर जी ने क्षेत्र के निवासियों से अपील की लॉक डाउन का पालन कर शासन प्रशासन का सहयोग करें । अंबेडकर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अभिषेक सागर एवं मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने क्षेत्र में मास्क वितरित कर कुरौना से बचने का उपाय घर घर जाकर बताया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद प्रतिनिधि विद्या कुंड कुन्नूलाल , वरिष्ठ नेता दीपचंद राही ,धनुषधारी शुक्ला एवं छात्र नेता रंजीत गौतम आदि मौजूद रहे । मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने बताया कि बाबा साहब के सिद्धांतों का पालन करते हुए सभी लोग बाबा साहब की जयंती पर अपने अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर शासन का सहयोग करें ।