अमानीगंज बाजार में यमराज ने लोगों को घर से न निकलने की दी धमकी, बाजार वासियों ने की पुष्प की वर्षा
(संवाददाता दल बहादुर)
अयोध्या । कोरोना वायरस वैश्विक महामारी बीमारी से बचाने हेतु समस्त क्षेत्रवासियों एवं बाजार वासियों को इस कोरोनावायरस के प्रकोप से बचाने के लिए थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में लोक कला कलाकारों के द्वारा एक अनोखी पहल की गई और कहा की हे धरती वासियों सुनो मैं को रोना यमराज हूं मैं रोड पर रहता हूं घर के बाहर रहता हूं अंदर नहीं मैं तुमको छोडूंगा नहीं मार डालूंगा और खून चूस लूंगा और किसी से हाथ ना मिलाना ना गले लगाना। जान है तो जहान है और घर के अंदर रहना बिना वजह घर से बाहर ना निकलना और लोक कलाकार रणविजय अपने साथियों के साथ स्वांग धारण किए हुए थे। कोरोना वायरस प्रकोप से बचाने के उपायों का मंचन करवाया और कोरोनावायरस का स्वांग धारण किए हुए कलाकार ने माईक के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि साबुन से हर व्यक्ति अपना- अपना हाथ धोते रहें एवं गमछे से मुंह ढके रहे या मास्क का प्रयोग करें और पुलिस का कहना माने। और बाजार वासियों ने अपने छत के ऊपर से पुष्प की वर्षा करते रहे और बाजारवासियो ने जगह-जगह चाय पानी और मिष्ठान की भी व्यवस्था की एंव पुलिस का स्वागत किया। रामकृपाल गुप्ता, अमरनाथ कौशल, मोनू कसौधन और छेदी गुप्ता,छोटे कसौधन आदि लोग सहयोग मे मौजूद रहे। इस मौके पर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह उपनिरीक्षक प्रेम शंकर पांडे, एस आई विजय सोनी हमराही सिपाही दिनेश यादव ,हरिश्चंद्र यादव ,प्रेम शंकर यादव ,अभिषेक, संदीप ,अरुण कुमार,उमेश यादव एवं महिला टीम के सिपाही रेनू सिंह, अनुपम पटेल,ममता दीपिका सिंह, रेखा और खुशबू प्रधान संघ के अध्यक्ष बबलू सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मदपुर बबलू सिंह और मीडिया कर्मी के लोग मौजूद रहे।