अब चिकित्सकों के लिए रात में चावल, केला व दही रहेगा प्रतिबंधित
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। कोरोना ड्यूटी में लगाए गए चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के खानपान की नई गाइडलाइन जारी की गई है। चिकित्सकों को खाने और नाश्ते में कब क्या-क्या दिया जाएगा, इसका मेन्यू तैयार कर दिया गया है। चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को भोजन की आपूर्ति करने वालों को भी निर्धारित समय पर खाने का फोटो खींच कर नोडल अधिकारियों को उपलब्ध कराना होगा। यह व्यवस्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा में बने क्वारंटाइन वार्ड के अलावा कोरोना ड्यूटी में तैनात अन्य चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए की गई है। इस बाबत नोडल अधिकारी डॉ. आरके देव ने निर्देश जारी कर दिया है।
जारी मेन्यू में कोरोना ड्यूटी में लगे चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के रात्रि के भोजन में चावल, केला, दही प्रतिबंधित कर दिया गया है। रात्रि के भोजन में रोटी, अरहर की दाल, सब्जी, सलाद व खीर होगी। दिन के भोजन में चावल, अरहर की दाल, रोटी, सलाद, सब्जी, रायता या फल व पापड़ दिया जाएगा। सुबह आठ से नौ बजे व शाम चार से पांच बजे के बीच में चाय व बिस्कुट दिया जाएगा। वहीं दोपहर दो से तीन बजे सिर्फ नींबू की चाय दी जाएगी। बोतल बंद पानी के स्थान पर जार का पानी दिया जाएगा। प्रतिदिन सब्जी बदल-बदल कर दी जाएगी। पत्र नोडल अधिकारी ने यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को भी दी है।