आरएसएस के स्वयंसेवक जरूरतमंद लोगों की मदद में है आगे, खाद्य सामग्री के साथ बाट रहे हैं गमछा, सैनिटाइजर

 


राम नगरी में आरएसएस के स्वयंसेवक जरूरतमंद लोगों की मदद में है आगे, खाद्य सामग्री के साथ बाट रहे हैं गमछा सैनिटाइजर


 



- जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉक्टर जीसी पाठक के नेतृत्व में प्रतिदिन चलाया जाता है पर्यावरण जागरूकता अभियान

(पावन भारत टाइम संवाद)

    अयोध्या। वैश्विक स्तर पर छाए कोरोनाके संकट के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अयोध्या महानगर के वरिष्ठ स्वयं सेवकों ने अयोध्या महानगर में कोरोना योद्धाओं के एक महत्व पूर्ण अंग हमारे स्वच्छता सैनिकों को अंग वस्त्र और मास्क बाँट कर उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया।



राम की पैड़ी, बंधा तिराहा नयाघाट,स्वर्ग द्वार,अरगड़ा ,मातृ गैड़,अशर्फीभवन,तुलसी उद्यान,कजियाना मोहल्ला ,टेढ़ी बाजार आदि स्थानों पर पर्यावरण गतिविधियों सहित अयोध्या महानगर के वरिष्ठ स्वयं सेवकों ने सामाजिक दूरी और स्वयं के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए नगर निगम के सैकड़ों स्वच्छता सैनिकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया और उनके सम्मान में उन्हें अंग वस्त्र और मास्क प्रदान करते हुए पर्यावरण गतिविधियों के महानगर संयोजक तथा अवध प्रान्त के पर्यावरण टोली के सदस्य व् वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ के द्वारा कोरोना से वचाव के प्रति आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान कराया ।



   


   विभिन्न स्थानों पर सामजिक दूरी बना कर सड़क के दोनों ओर मास्क लगाकर खड़े कोरोना योद्धा, स्वच्छता सैनिकों को सम्बोधित करते हुए डॉ पाठक ने कहा कि आवश्यक होने पर ही घर से निकलें,घर में परिवार का और विशेष रूप से वृद्धों और बच्चों का ध्यान रखें ,जब भी घर से निकलें तो मास्क अथवा अंगोछा से नाक और मुंह ढक कर रखें ,अपना हाथ साबुन पानी से यथा आवश्यक बार बार धोएं,अपने आस पास स्वच्छता बनायें रखें ,आरोग्य सेतु एप्प अपने फ़ोन में अवश्य रखें और खाने पीने में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों यथा ,दही,अदरक ,नीबू ,संतरा ,मौसमी,पालक,पपीता,पका आम,धनियां तथा तरल पदार्थों जैसे फलों का रस,दूध आदि का प्रयोग अवश्य करें.
        राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक और आपदा राहत कार्यों के महत्वपूर्ण दायित्व धारी  मनोज ने कहा कि हमारे द्वारा प्रदान किया गया यह अंगोछा और मास्क और प्रशिक्षण केवल सुरक्षा उपकरण ही नहीं है बल्कि स्वच्छता सैनिकों के प्रति हमारी कृतज्ञता है ,हमारा सम्मान है ।


 



महानगर प्रचारक अनिल  ने सभी स्वच्छता सैनिकों का आभार व्यक्त किया और कहा की आप हमारे कोरोना रण के महत्व पूर्ण योद्धा हैं और आपका महत्व किसी से कम नहीं .उन्होंने कहा की आपकी किसी भी परेशानी में हमारी अयोध्या महानगर की पूरी टोली आपके साथ है .हम हर प्रकार की राहत सामग्री लेकर पहुंच रहे हैं ।
       अयोध्या नगर के प्रचारक आशुतोष  ने अयोध्या के सभी साधू संतों से अपील किया कि इस पवित्र रण भूमि रूपी हवन में सभी लोग राहत सामग्री रूपी हव्य डालें . 
   पर्यावरण गतिविधियों के महानगर टोली के सदस्य सत्येंद्र श्रीवास्तव ने भी सेवा के प्रति अपनी कटिबद्धता दिखाई .
        संत सत्येंद्र दास वेदांती ने हमारे राहत कार्यों में सहयोग करते हुए कोरोना पर विजय पाने हेतु प्रभु श्री राम से प्रार्थना किया और कहा कि सनातन जीवन शैली कोरोना पर विजय दिलाएगी .रामलला नगर के संघ चालक जय राम दास जी ने भी खान पान में आवश्यक सुधार पर बल दिया 
             इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में आसिफ अली ,सफाई नायक ,चौधरी सफाई नायक ,डॉ अालोक जी संपर्क प्रमुख अयोध्या महानगर,प्रमोद शंकर पांडेय शारीरिक शिक्षण प्रमुख राम लाला नगर, प्रियेश दुबे संपर्क  प्रमुख राम लाला नगर ,दिवाकर दुबे पर्यावरण प्रमुख राम लला नगर तथा देव व्रत पांडेय आदि ने सराहनीय योगदान दिया .सभी लोगों इस नारे ' स्वच्छ भारत जीतेगा और कोरोना हमसे हारेगा ' के साथ कार्यक्रम का समापन किया ।