आधा दर्जन गावों में राहत सामग्री वितरित कर रहे है "प्रिंस"
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या।कोरोना वायरस जैसी वैसिक महामारी के चलते भारत देश मे लॉक डाउन चल रहा है ।इसमे कुछ परिवार ऐसे है जिन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कुछ भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के आह्वाहन पर भामा साह का रोल अदा कर रहे है। वह समाज के लोगों के लिए आगे आकर लोगो की मदत कर रहे है ।उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के अंतर्गत नंदीग्राम रैथुवा, दोत्तपुर ,नैपुरा इत्यादि ग्राम सभाओं में युवा नेता प्रिंस तिवारी (भारतीय जनता युवा मोर्चा) ने अपनी टीम के साहयोग से प्रत्येक दिन इन गावो के जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री पहुचने का कार्य निरंतर निस्वार्थ भाव से कर रहे है।