538 वाहनों का चालान और 33 दुपहिया वाहन पुलिस कर चुकी है सीज 
(संवाददाता- दिनेश तिवारी)
बीकापुर - अयोध्या । वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए बीकापुर कोतवाली पुलिस टीम राष्ट्रव्यापी लाक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर नगर कस्बा और बाजारों तक दिन रात लोगों को कोरोनावायरस से जागरूक करने के साथ साथ लाक डाउन का जानबूझकर उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शक्ति भी बरतने से नहीं परहेज कर रही है ।
बीकापुर कोतवाली के इंस्पेक्टर इंद्रेश कुमार यादव ने बताया लाक डाउन लागू होने के बाद से अब तक बीकापुर कोतवाली की पुलिस ने 538 दुपहिया वाहनों का चालान किया है 33 दुपहिया वाहन सीज किए जा चुके हैं तथा लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले 15 लोगों के विरुद्ध कोतवाली में एफआइआर भी दर्ज की जा चुकी है ।इंस्पेक्टर ने यह भी बताया की कोरोना वायरस को हराने के लिए बीकापुर कोतवाली पुलिस लाक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस संबंध में जारी गाइडलाइन के मुताबिक कानूनी प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी ।