विदेश या कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों की हो रही है होम क्वारंटाइन की स्टैंपिंग

 



 अयोध्या, 23 मार्च (हि. स.)। विदेश या कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों की होम क्वारंटाइन की स्टैंपिंग की जा रही है। जिससे उनकी पहचान छिपाई न जा सके। 

 

जिलाधिकारी ने यह अनोखी पहल शुरू किया है। प्रदेश के जेलों में मुलाकात के समय अभी तक लोगों को गिनती के लिए स्टेनमपिंग की व्यवस्था चल रही है।

 

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सोमवार को रात में सोशल मीडिया के माध्यम से बयान जारी कर बताया कि जनपद में विदेश या कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों की होम क्वारंटाइन की स्टैंपिंग की जा रही है, ताकि किसी संक्रमण की स्थिति में उसके विस्तार को सीमित किया जा सके। जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया गया है।