अयोध्या।लाक डाउन में जरूरत मदों को आवश्यक वस्तु का वितरण समपर्ण फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किया गया ।
दिल्ली से आए मजदूर तबके के लोगों और जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में जा कर असहाय और अत्यंत गरीब विकलांग लोगों को भोजन प्रदान किया गया
संस्था के इस सेवा कार्य में गौरव , अमित पाठक , शिवम पाण्डेय ,अतुल पाठक आदि ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
और संस्था के मीडिया प्रभारी गौरव ने बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा, तब तक शहर में कोई भूख नही सोएगा।