रामलला को नए अस्थाई मंदिर में स्थापित करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त से प्रारंभ होगा अनुष्ठान


 

अयोध्या,24 मार्च (हि.स.)। रामलला को तीनों भाइयों के साथ अस्थाई  रूप से भव्य मंदिर निर्माण तक तंबू से नए अस्थाई मंदिर में स्थापित करने के लिए बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त 3:00 बजे से वैदिक पंडितों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ किया जाएगा।राम जन्मभूमि परिसर में रामलला को दूसरी जगह पर अस्थाई रूप से स्थापित करने के लिए मंगलवार को दूसरे दिन  भूमि शुद्धिकरण , भूमि पूजन , देवता आवाहन अनुष्ठान संपन्न किया गया।

  रात्रि में अनुष्ठान की  पूर्णाहुति की जाएगी और  25 मार्च  को ब्रह्म मुहूर्त में भोर 4 बजे रामलला को टेंट से निकल कर नए अयोध्या राजा द्वारा दिया गया चांदी के सिंहासन पर अस्थाई  बुलेट प्रूफ   मंदिर में

शिफ्ट कर दिया जाएगा। बुधवार से रामलला अपने भाइयों के साथ यहीं से श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।

 

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय का ने बताया कि रामलला को तीनों भाइयों के साथ नए भवन में किया शिफ्ट

जाएगा । जिसकी पूजा बुधवार को भोर में तीन बजे से दिल्ली से आए पंडितों द्वारा प्रारंभ कर दिया जाएगा। धार्मिक अनुष्ठान प्रातः 7 बजे सुबह तक चलती रहेगी। बुधवार के पूजा पाठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , ट्रस्ट के अध्यक्ष मणिराम दास छावनी महंत नृत्यगोपालदास , दिगंबर अखाड़ा  महंत सुरेश दास , ट्रस्ट सदस्य महंत दिनेन्द्र दास , परिसर के रिसीवर एवं ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र , डॉ अनिल मिश्र  रामलला को नए भवन में  शिफ्ट करेंगे । इस अवसर पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता , महापौर ऋषिकेश उपाध्याय , जिलाधिकारी अनुज कुमार  भी मौजूद

 रहेंगे । समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को  सर्किट हाउस में पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद विश्राम करेंगे।