अयोध्या, 24 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। वह बुधवार को रामलला को मंदिर में शिफ्ट करने वाले अनुष्ठान में शामिल होंगे। एयरपोर्ट से वह सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और अयोध्या की स्थिति का मूल्योकन कर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।
मुख्यमंत्री की यह 20वीं अयोध्या यात्रा है। मुख्यमंत्री योगी सर्किट हाउस में बैठक कर रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार की सुबह चार बजे नया अस्थाई फाइबर के मंदिर में रामलला को शिफ्ट करने के अनुष्ठान में राम जन्मभूमि परिसर में पूजा अर्चन के बाद गोरखपुर रवाना होंगे।
रामनवमी के प्रथम दिन नव संवत्सर पर नए चांदी के सिंघासन पर भगवान श्री रामलला विराजमान होंगे। राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी रिसीवर अयोध्या राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने अपने कोष से जयपुर के कारीगरों द्वारा बनाया गया 9.5 किलो चांदी सिंघासन ट्रस्ट के को सोमवार को सौंप दिया। इस सिंहासन के साथ चौकी एवं छत्र भी है। राम लला अब भव्य राम मंदिर निर्माण तक नए फाइबर बुलेट प्रूफ मंदिर में चांदी के सिंहासन पर अपने भाइयों के साथ बुधवार से विराजमान होकर दर्शन देंगे। सोमवार की भोर से आचार्यों द्वारा शुद्धिकरण प्रारम्भ था। 25 मार्च किए भोर में भगवान को उनके नए स्थान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में स्थापित किया जाएगा। कोरोना वायरस के अतिक्रमण को लेकर इस समारोह को भव्य नहीं बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, महासचिव चंपत राय, टेस्टी एवं रिसीवर राजा अयोध्या बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र, जिलाधिकारी अनुज कुमार भी उपस्थित रहेंगे।