पोंजी कंपनियों द्वारा ठगे गए निवेशकों से समाजसेवी हरिओम नेपुलिस में केस दर्ज कराने की अपील

 


(पावन भारत टाइम्स संवाद)


अयोध्या। पोंजी कंपनियों द्वारा ठगे गए उपभोक्ताओं से समाजसेवी हरिओम तिवारी ने अपील की है कि वे पुलिस में केस दर्ज करा कर एफआईआर की प्रति उन्हें प्रेषित करें जिससे कि आगे की कार्यवाही की जा सके। जिन लोगों को केस दर्ज कराने में कोई दिक्कत आ रही है वे लोग व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर सकते हैं। तिवारी ने बताया कि 'अयोध्या अगेंस्ट फ्रॉड' के बैनर तले ठगे गए निवेशकों की लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रथम चरण में लोगों से मुकदमे की प्रति एकत्रित की जा रही है जिन लोगों ने मुकदमा पंजीकृत करा लिया है वह शीघ्र ही मुकदमे की प्रति whatsapp नंबर 9005790420 पर प्रेषित कर दें। जो लोग अब तक नहीं कराए हैं वे तत्काल मुकदमा पंजीकृत करायें।