लेखपालों की रिपोर्ट ने किसानों को किया मायूस
 


अयोध्या, 14 मार्च (हि.स.)। जिले में बीते दिनों असमय हुई बरसात व ओलावृष्टि से हुए नुकसान की शिकायत पर लेखपालों की रिपोर्ट ने किसानों को मायूस कर दिया है। जिसकी शिकायत किसानों द्वारा मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा से की गई है। हालांकि किसानों की नाराजगी को देखते हुए मिल्कीपुर एसडीएम ने पुनः जांच करवाने का आश्वासन दिया है।

 

पिछले दिनों मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में ओलावृष्टि एवं असमय बरसात से किसानों की चना, सरसों, गेहूं की फसलें बेकार हो गई थीं। आलू की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई थी। जिसकी किसानों ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित 1076 पर शिकायत दर्ज कराई थी। नष्ट हुई फसलों की शिकायत पर लेखपालों ने मनमानी रिपोर्ट लगाते हुए 10 से 15 प्रतिशत नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजी है। जबकि किसानों का 70 फीसदी से ज्यादा नुकसान आलू की फसल में हुआ है। 

 

तहसील क्षेत्र के ग्राम रामनगर अमावांसूफी निवासी गिरजा शंकर शुक्ल, राजेश कुमार, हरिशंकर सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि 33 प्रतिशत से कम नुकसान की रिपोर्ट पर सरकार दैवीय आपदा का लाभ नहीं देती है। लेखपालों के इस तरह की हरकत से किसानों के आक्रोश को देखते हुए मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने पुनः जांच करवाने का आश्वासन किसानों को दिया है। साथ ही एसडीएम मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा ने भी किसानों को ओलावृष्टि एवं बरसात से हुए फसलों के नुकसान की दोबारा जांच करवाने के लिए आश्वस्त किया।