कोरोना वायरस से बचाव के लिए मिल्कीपुर विधायक ने दिए दस लाख रुपये


अयोध्या, 24 मार्च (हि.स.)। जिले के मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपनी विधायक निधि से स्वास्थ्य विभाग को दस लाख रुपये दिए हैं। विधायक बाबा ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर दस लाख रूपये की राशि स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किए जाने की दी स्वीकृति है। मंगलवार को विधायक बाबा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रो को प्रचुर मात्रा में सैनिटाइजर व माॅस्क उपलब्ध कराने तथा तीनों थानों इनायतनगर, कुमारगंज व खण्डासा को थर्मल मीटर, जांच मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।