अयोध्या,24 मार्च (हि. स.) जनपद के गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी (खब्बू )ने मंगलवार को कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन को अपनी निधि से बीस लाख रुपये देने की घोषणा की है।
विधायक तिवारी ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर बीस लाख रुपये की राशि स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में भी हम आम जनमानस को इस कोरोना वायरस बीमारी के बारे में जागरुक करने की मुहिम चला रहे है और मेरे माध्यम से जो मदद हो पायेगी वह जरुर करेंगे।