कोरोना वायरस को अलविदा करने के लिए हुआ हवन-पूजन
 



(पावन भारत टाइम्स संवाद)

-परमहंस दास ने विधि-विधान से कराया पूजन

 

अयोध्या, 04 मार्च (हि.स.)। तपस्वी जी की छावनी रामघाट में कोरोना वायरस को अलविदा के लिए धर्म आचार्यों द्वारा बुधवार को हवन किया गया। कोरोना वायरस के भारत में दस्तक देने के बाद जगद्गुरु परमहंस दास ने लोक कल्याण के लिए विधि विधान से अपने स्थान पर संतों व धर्म आचार्यों के साथ मिलकर विधि विधान से हवन पूजन किया।

 

स्वामी परमहंस दास ने कहा कि कोरोना वायरस विश्व की समस्या बन चुका  है। इस भयंकर महामारी से निजात पाने के लिए वेद मंत्रों के साथ हवन किया गया। इसके साथ ही "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" और सभी को जय श्रीराम का जप करने को कहा गया। उन्होंने मस्तक पर तिलक लगाने और चोटी रखने की सलाह दी। उन्हाेंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए दवा के रूप में इसका प्रयोग करें। महिलाओं को भारतीय वेशभूषा धारण करने की सलाह दी।