कोरोना से निपटने के लिए सांसद ने दिए 25 लाख रुपए, विधायकों ने भी दी निधि

 

अयोध्या, 24 मार्च (हि. स.)। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सांसद लल्लू सिंह ने अपनी निधि से फैजाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपए दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को जिलाधिकारी अयोध्या व बाराबंकी को इसके लिए पत्र लिखा है। 

 

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया कोविड-19 की चपेट में है। प्रधानमंत्री की सजगता व कुशल नेतृत्व में पूरा देश इस वैश्विक बीमारी से लड़ रहा है। जिसका परिणाम यह है कि भारत में यह व्यापक रुप नहीं ले सका है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सब सुरक्षित हैं। इस महामारी के विरुद्ध हम सबको मिलकर लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए अपने संसदीय क्षेत्र फैजाबाद के लिए 25 लाख रुपए निर्गत करने की अनुशंसा प्रदान की है। जिलाधिकारी अयोध्या व बाराबंकी को पत्र के माध्यम से इस सम्बंध में जानकारी दी गयी है। आगे भी अपने स्तर पर कोरोना के सम्बंध हर सम्भव मद्द की जायेगी। 

 

इस क्रम में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कोरोना के फैल रहे संक्रमण की रोकथाम और राहत बचाव कार्य के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है। रुदौली के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने भी विधायक निधि से 25 लाख रुपये मंगलवार को दिए हैं।

 

बीकापुर विधायक शोभा सिंह ने भी विधायक निधि से 10 लाख रुपये दिए हैं। गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने जिला प्रशासन को दिए 20 लाख रुपये और मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ ने दस लाख रुपए देने की घोषणा सुबह ही की थी।