अयोध्या, 23 मार्च (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा है कि कोरोना के खिलाफ ये लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जानकारी ही बचाव है, सावधानियाँ ही सुरक्षित रहने का उपाय है।
तिवारी ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत आम जन से अपील कर कहा कि एक साथ इकट्ठा न हो, विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से बचे, धारा 144 के नियमों का पालन करें। गैर जरूर आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को बन्द की गयी है। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों जैसे फार्मेसी, किराना, फल, सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी। इसमें भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ये आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खुली रहेंगी। पुलिस इस कार्य के लिए आपकी मदद करेगी। अगर कहीं काला बाजारी हो तो तत्काल सूचना पुलिस को दे। आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। अफवाहों से दूर रहें। पुलिस को सूचित करें। अनावश्यक यात्रा से बचे, ज्यादा से ज्यादा समय घर पर व्यतीत करें।
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।हम सबको कोरोना के खिलाफ मिलजुल कर लड़ना है। आप सभी लोगो से सहयोग की आपील है।