किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारो
- ज़िन्दगी कभी मौका देती है कभी धोखा भी देती है
अयोध्या । दुनिया भर मे फैली कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर आज भी ''अवध सेवा संस्थान'' की तरफ से जनपद अयोध्या शहर के विभिन्न चौराहों पर जांबाज पुलिस कर्मियो पत्रकार साथियो और निर्धन व्यक्तियों को प्रकाशन खरीदने मे असमर्थ है उन्हें संस्थान द्वारा चौक , गुदड़ी बाजार रीडगंज , साहेबगंज , अमानीगंज , नियावा, रोडवेज, नाका, कौशलपुरी समेतशहर के विभिन्न जगहो पर काफी तादात मे मास्क, ग्ल्ब्स, सेनेटाईजर वितरित किया तथा कोरोना पीड़ितो की सुरक्षा मे कदम बढ़ाए जाने को दृष्टगत रख हौसलाअफ़जाई भी की गई । कोविड -19 को लेकर हर तरह के रेस्क्यू मे संस्थान अपनी जान जोखिम मे डालकर देश सेवा मे लगे चिकित्सक , पुलिस , पत्रकार सफाई कर्मचारी व प्रसानिक अफसरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर 24 घंटे तन मन धन से खड़ा है । संस्थान का प्रत्येक सदस्य अपना उपवास रखकर भी उपरोक्त साथियो के साथ साथ जरूरतमंदो की हरसंभव मदद करने हेतु संकल्पित है ।
राघवेन्द्र शुक्ला ने कहा कि जरूरतमंद के बारे मे जानकारी दिए जाने पर संस्थान आपका आभारी रहेगा । यह निवेदन ओम प्रकाश सिंह मुन्ना चितौरा प्रधान , शैलेंद्र सिंह , निहारिका सिंह , दुर्गेश पाठक , अभिनव सिंह , शीतला पाण्डेय , कुंवर निहाल सिंह , दिनेश पाण्डेय बी.के मुकेश , राकेश वर्मा समेत अन्य अधिकांश अवध सेवा संस्थान के सदस्य व देश प्रेमीगण अलग क्षेत्रो मे मौजूद रहे ।