अयोध्या में कोई कोरोना पीड़ित नहीं, विदेश से आये 305 नागरिकों की जांच जारी : सीएमओ

 

अयोध्या, 23 मार्च (हि.स.)। सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने सोमवार को बताया कि कोरोना से लड़ने की तैयारी में जिले का स्वास्थ्य विभाग सजग व चौकन्ना है। जिले में अभी कोई कोरोना पीड़ित नहीं है, विदेश से आये सभी 305 नागरिकों की जांच जारी हैं।

       उन्होंने बताया कि सुविधा को ध्यान में रखकर कंट्रोल रूम दर्शननगर मेडिकल कालेज से सिफ्ट हुआ है। किसी भी प्रकार की सूचना देने व प्राप्त करने के लिये कंट्रोल रूम का नम्बर 9453116001 जारी किया गया है। उन्होंने सभी अपील किया है कि कोरोना सम्बंधित कोई भी जानकारी हो कंट्रोल रूम को नोट करा सकते हैं। कोरोना से लड़ने की तैयारी में सीएमओ ने बताया स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग व चौकन्ना है, सस्पेक्ट की जानकारी मिलते ही पहले उसकी निर्धारित टीम भेजकर प्राथमिक जांच कराई जाती है, जांच में पॉजिटिव पाये जाने पर उसको आइसोलेसन वार्ड में रखा जाता है फिर उसका ब्लड सैम्पल लखनऊ जांच के लिए भेजकर फाइनल रिपोर्ट के आधार पर ट्रीटमेंट की पूरी व्यवस्था जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया कराई जाती है।

       उन्होंने बताया कि दर्शन नगर मेडिकल कलेज के आइसोलेसन वार्ड में कोरोना पीड़ितों के लिये 23, जिला अस्पताल अयोध्या में 10 व श्रीराम अस्पताल अयोध्या में 08 बेड की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई गई है। फिलहाल अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई भी कोरोना मरीज जिले में चिन्हित नहीं किया गया है।