‘वैलेंटाइन डे’ - हिन्दू जनजागृति समिति ने वाराणसी में प्रशासन को दिया ज्ञापन

 



 


(पावन भारत टाइम्स संवाद)


वाराणसी ।14 फरवरी को ‘वैलेन्टाईन डे’ के निमित्त होनेवाले अनुचित प्रकार रोकने हेतु पुलिस के विशेष पथक नियुक्त किए जाए, महाविद्यालय परिसर में गश्त बढायी जाए तथा यह दिन विद्यालय-महाविद्यालयों में ‘मातृ-पितृ पूजनदिन’ के रूप में मनाने हेतु प्रोत्साहन दिया जाए इन मांगो के लिए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा यहां के एसीएम चतुर्थ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधी क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक कुमार पांडेय तथा आयुक्त प्रशान अधिकारी विजय कुमार सिंह इन्हे ज्ञापन दिया गया ।


इस समय नागरिक उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता अवनीश राय, इंडिया विथ विजडम के संयोजक अधिवक्ता अनुराग पांडे, अधिवक्ता विकास तिवारी, अधिवक्ता सुनील कुमार, अधिवक्ता ब्रजेश कुमार दीक्षित, अधिवक्ता रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अधिवक्ता प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन केशरी, श्री. कमलेश पटेल तथा श्री. आकाश पाण्डेय उपस्थित थे ।


जिस वैलेंटाइन को ईसाईयों के धर्मगुरु पोप ने ही ‘इस नाम का कोई संत नहीं’, ऐसा कहकर रोमन दिनदर्शिका से बहुत पहले ही हटा दिया, उसके नाम से भारत में ‘प्रेम दिवस’ मनाना दुर्भाग्यपूर्ण है । ‘मातृ-पितृ पूजनदिन’ इस उपक्रम से अपने माता-पिता को सम्मान देने की भावना बढती है इसलिए ‘मातृ-पितृ पूजनदिन’के आयोजन करना, यह एक प्रकार से शासकीय नीति को प्रोत्साहन देने समान है । समिति द्वारा पुरे राज्य में इस अभियान को छेडा गया है । पाठशाला-महाविद्यालयों में व्याख्यान देना, पत्रकों का वितरण करना, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसार करना आदि द्वारा भी जागृति की है । 


*‘वैलेंटाइन डे’ के निमित्त होनेवाले अन्य दुष्परिणाम -*


 ‘वैलेंटाइन डे’ के निमित्त 7 से 14 फरवरी के मध्य कंडोम की बिक्री 20 से 25 % बढ जाती है, साथ ही गर्भनिरोधक औषधियों और गर्भ जांच संच (प्रेंग्नेन्सी टेस्ट किट) की बिक्री भी बढ जाती है; इसके अतिरिक्त विवाहपूर्व शारीरिक संबंध स्थापित करना, कुंवारी मां आदि गंभीर समस्याएं निर्माण हो रही हैं । इस दिन एकतरफा प्रेम में लडकियों से छेडछाड, बलात्कार आदि अपराध होते हैं; साथ ही मद्यपान, धूम्रपान, मादक पदार्थाें का सेवन आदि अनुचित कृत्य किए जाते हैं । 
 अमेरिका के कुछ देशों सहित चीन, इटली आदि देशों में यह दिन नहीं मनाया जाता; अपितु पाकिस्तान, इराण, सऊदी अरेबिया जैसे देशों में वैलेंटाइन डे मनाने पर कठोर दंड का भी प्रावधान है । ऐसे में यह दिन हम क्यों मना रहे हैं, इसका विचार करना चाहिए ।