(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। संत शिरोमणिगुरु श्री रविदास जी महाराज का 643 वां जन्मोत्सव समारोह दिनांक 9 फरवरी 2020 दिन रविवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर सरयूतट स्थित संत रविदास घाट पर धूमधाम से मनाया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए संत रैदास वंश उत्थान सेवा समिति (रजिस्टर्ड) अयोध्या के महामंत्री श्रीकृष्ण मधुकर ने बताया है कि इस अवसर पर पूजन,प्रवचन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सहभोज का भी आयोजन किया जा रहा है। सरयू के पावन तट पर स्थित संत रविदासघाट पर होने वाले जन्मोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामजन्म भूमि के मुख्य अर्चक आचार्य श्री सत्येंद्र कुमार दास जी महाराज होंगे , जब विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड के श्री ज्ञानी गुरजीत सिंह जी खालसा समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम अपराहन 2:00 बजे से होगा। उन्होने जन्मोत्सव समारोह में लोगों से भारी संख्या शामिल होने की अपील की है।