राम की पैड़ी पर शाखा कुंभ में जुटेंगे संघ के स्वयंसेवक




(पावन भारत टाइम्स संवाद)


अयोध्या । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अयोध्या महानगर द्वारा शाखा कुम्भ का विशेष आयोजन सरयू तट स्थित राम की पैड़ी पर रविवार को आयोजित किया गया है। शाखा कुंभ में महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन लगने वाली 101 शाखाओ का सामूहिक प्रदर्शन प्रातः 8.30 बजे से होगा ।


राम नगरी में एक परिसर में 101 शाखा का यह अनूठा प्रदर्शन महानगर में पहली बार आयोजित होगा। जिसमे सहभाग करने के लिए 5 हजार से अधिक स्वयं सेवकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।


एक घण्टे की शाखा  में नित्य शाखा की तरह  सामूहिक खेल , शारिरिक कार्यक्रम, बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित होंगे । महानगर प्रचारक अनिल ने बताया कि


शाखा कुंभ में पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख  मिथिलेश नारायण  का पाथेय स्वयंसेवकों तथा जनसामान्य को प्राप्त होगा । कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का निरीक्षण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यकारिणी के सदस्य  रामाशीष  ने किया। निरीक्षण में  विभाग प्रचारक संजय , सह महानगर संघचालक मुकेश तोलानी , महानगर प्रचारक अनिल, महानगर कार्यवाह देवेंद्र ,सह महानगर कार्यवाह राहुल, सूरज, शारीरिक प्रमुख राजेन्द्र शिवम आदि उपस्थित रहे।