पोंजी स्कीम जैसी कंपनियों में डूबने से लोगों को किया आगाह
(पावन भारत टाइम्स संवाद)

अवध विवि में निवेशक जागरूकता पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी 

अयोध्या। ड. राममनोहर लोहिया अवध विवविद्यालय के संत कबीर सभागार में सोमवार को सेबी एमफी और विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में निवेशक जागरूकता विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जागरूकता विषयक कार्यक्रम को अधिक सरल और सुगम बनाना चाहिए जिससे कि समाज के सभी लोगों को उनके पैसे पर उचित प्रतिफल मिले और धन सुरक्षित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने कहा कि जागरूकता के विषय में सेबी के वरिष्ठ अधिकारियों को और अधिक कार्य करने की सलाह दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शरद ष्ण शर्मा क्षेत्रीय निदेशक सेबी ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई को पोंजी स्कीम जैसी कंपनियों में डूबने से लोगों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि देशभर में चल रहे विभिन्न कंपनियों की विभिन्न योजनाओं से जनता को जागरूक रहने की जरूरत है। सह मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमफी अतुल कामदार ने  विषय को विस्तार से रखा और निवेशकों को कंपाउंडिंग का प्रभाव एवं म्युचुअल फंड जैसे विषयों को सरलता से समझाया।

कार्यक्रम के व्यवस्थापक प्रो0 आर एन राय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से निचित ही यहां उपस्थित जनसमूह लाभान्वित होगा। प्रो0 अशोक शुक्ला ने कहा कि निवेकों को अपनी पूंजी सोच समझकर निवे करना चाहिए। एनएसई की उपाध्यक्ष रेनू भंडारी ने कहा कि निवेश करते समय कम्पनी की मोमेरेन्डम को भलीभांति देखना चाहिए। अन्य वक्ताओं में लांबर सिंह उप महाप्रबंधक सेबी एवं अतुल अग्रवाल उप महाप्रबंधक सेबी रहे। एमफी के उत्तर भारत के वरिष्ठ सलाहकार सूर्यकांत शर्मा ने बच्चों से प्रश्नोत्तरी कर उन्हें पुरस्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा एवं कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन ड0 शैलेंद्र वर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संयोजक परशुराम मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।