ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बीकापुर की बैठक सम्पन्न

 


ग्रामीण पत्रकारों के समाने है तमाम चुनौतियां : दिनेश 


(पावन भारत टाइम्स संवाद)


बीकापुर  - अयोध्या।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बीकापुर की बैठक गुरुवार को डा० राम मनोहर लोहिया सभागार परिसर में हुईं। इसमें संगठन को मजबूत बनाने सहित ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। पर्यवेक्षक/ जिला उपाध्यक्ष शोभनाथ तिवारी ने ग्रापए को पत्रकारिता के क्षेत्र में सबसे मजबूत संगठन बताया। इस अवसर पर आए ग्रामीण पत्रकारों ने अपने विचारों को रखा एवं संगठन को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव भी दिए। बैठक में तहसील कमेटी चयन का   सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । जिसमें महामंत्री अरुण कुमार मिश्रा, मंत्री मनोज कुमार यादव, उपाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी, संगठन मंत्री विंदेश्वरी प्रसाद मिश्र,प्रचार मंत्री राहुल जयसवाल,तथा कोषाध्यक्ष अरुण मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपा गया।इस बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष डा०दिनेश कुमार तिवारी एवं संचालन अरुण कुमार मिश्रा ने किया। इस मौके पर अशोक कुमार वर्मा, के.एस.मिश्रा, कुमकुम यादव, राकेश कुमार तिवारी, अरविंद यादव, वेद प्रकाश मिश्रा, गुलशन सिद्दीकी, पुष्पेंद्र मिश्रा, राहुल जयसवाल, मनोज यादव, हरिओम पांडे,आदि उपस्थित रहे।