(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। गन्ना समिति मसौधा के संचालक मंडल के सदस्य ने स्थानीय पर्ची वितरक कर्मी के खिलाफ पर्ची वितरण को लेकर गन्ना आयुक्त से शिकायत किया है।
गन्ना किसान समिति के डायरेक्टर राम प्रसाद वर्मा ने गन्ना आयुक्त को दिए गए ऑनलाइन शिकायत में आरोप लगाया है कि तारुन क्षेत्र के सीजनल गन्ना पर्ची, वितरक वीरेंद्र सिंह का स्थानांतरण पिछले 6 माह से गुधौर सर्किल में हो गया है। वहां के पर्ची वितरक सुभाष वर्मा का स्थानांतरण तारुन हुआ है। लेकिन सचिव की मिलीभगत से दोनों लोग अपने मूल स्थान पर न जाकर पर्ची वितरण का कर रहे हैं।
किसान की पर्ची किसान के हाथ में न देकर गन्ना बिचौलियों को देकर प्रतिदिन बवाल कराने का कार्य किया जा रहा है।
आरोप लगाया है कि बीते दिवस बालापुर के रामचंद्र वर्मा की पर्ची को इसी गांव के राजाराम वर्मा को दे दिया। रामचंद्र दो दिन तक पर्ची के लिए परेशान रहे। जिसकी शिकायत किसान ने गन्ना डायरेक्टर प्रतिनिधि से शिकायत किया। जिसकी जानकारी ली गई तो उसकी तौल हो चुकी थी जिसके कारण दोनों में विवाद हो गया। और मारपीट भी हो गई थी। पर्ची वितरको के रवैये को लेकर किसानो के साथ आंदोलन किया जायेगा।
मसौधा गन्ना समिति सचिव मुकेश पांडेय ने बताया कि वीरेंद्र सिंह गुंधौर सर्किल तथा तारुन सर्किल में सुभाष वर्मा पर्ची वितरण का कार्य कर रहे हैं। यदि शिकायत मिलेगी तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।