एसबीआई के फील्ड अफसर का बाथरूम में रस्सी के सहारे लटकता मिला शव




(पावन भारत टाइम्स संवाद)


गोंडा।एसबीआई की सीसामऊ शाखा में तैनात फील्ड अफसर का शव आवास विकास कालोनी स्थित किराए के मकान के बाथरूम में रस्सी के सहारे लटकता मिला है। फील्ड अफसर की मां ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है।
    लखनऊ के अलीगंज की रहने वाली किरन बाला ने बताया कि उनका बेटा अंकुर चौधरी (35) पुत्र ज्ञान प्रकाश चौधरी गोंडा के सीसामऊ शाखा में फील्ड अफसर के पद पर तैनात था। वह शहर के आवास विकास कॉलोनी के तिकोनिया पार्क के समीप किराए के मकान में रहता था। उसके साथ उसका नौकर रमेश भी रहता था।
    अंकुर की मां के मुताबिक, शुक्रवार देर रात अंकुर का शव मकान के बाथरूम में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटकता मिला। बैंक प्रबंधक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अंकुर की मां किरन बाला ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि बेटे की हत्या करने के बाद शव को लटका दिया गया।
     किरन बाला ने बताया कि अंकुर के शाखा प्रबंधक एमएन वर्मा उनके घर शुक्रवार की देर रात गए थे। उनका कहना है कि बैंक में 72 लाख का लोन का मामला था जिसे लेकर बैंक प्रबंधक और अंकुर के बीच कुछ विवाद चल रहा था।


शाखा प्रबंधक ने मुलाकात पर दी ये सफाई
         शाखा प्रबंधक एमएन वर्मा ने बताया कि अंकुर चौधरी अवकाश पर थे। पिछले तीन दिनों से बैंक नहीं आ रहे थे। इसी संबंध में बात करने के लिए मैं अंकुर के घर गया था। किरन बाला ने बताया कि उनकी बहू मंजू वर्मा बछरावां में आयुष चिकित्सक के पद पर तैनात है।
     सूचना पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार व कोतवाल नगर आलोक राव ने लोगों से जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।