डॉ अमित सिंह चौहान का तिलकोत्सव कल,महोली सज रही है दुल्हन सी


(पावन भारत टाइम्स संवाद)


सोहावल -अयोध्या ।महोलीगांव निवासी बीकापुर की लोकप्रिय विधायक श्रीमती शोभा सिंह चौहान के इकलौते सुपुत्र यूथ आईकॉन डॉ अमित सिंह चौहान का शुभ तिलकोत्सव समारोह कल शाम को उनके निजी विद्यालय चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज में सम्पन्न होगा। समूचे विधानसभा के कार्यकर्ताओं, प्रदेश भर के नामी राजनीतिज्ञों के इस उत्सव में आने की सूचना के चलते भारी भीड़ जुटने की वजह से इंटर कॉलेज तथा उसके पीछे पड़ी लगभग 20 बीघे ज़मीन में पांडाल सजाया गया है। प्रदेश की कैबीनेट मंत्री स्वाति सिंह, उनके पति प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमला रानी वरुण व जिले के सभी विधायक व सांसद तथा प्रदेश के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह व धनंजय सिंह इस कार्यक्रम में अभिभावक की भूमिका में रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों में जी-जान से जुटे रमेश सिंह नानमून, सर्वेश सिंह, अजय सिंह, नंदकुमार सिंह, बलराम पाठक, पिंकू सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह, परमानंद शुक्ला,अरुण श्रीवास्तव तथा भूपेंद्र सिंह व अनुपम मिश्रा ने बताया कि लगभग 40 हज़ार लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।