वृद्ध आश्रम में वात्सल फाउंडेशन में दिया 15 ब्लोवर

(पावन भारत टाइम्स संवाद)


अयोध्या।वात्सल्य फाउंडेशन अयोध्या के प्रबंधक विजय कुमार सिंह"बंटी" ने     कि  भग वत कृपा मित्रों एवं छोटे भाइयों सहयोग से आज वृद्धजनों की सेवा में सहभागी होने का अवसर मिला।


उन्होंने बताया कि मणि पर्वत स्थित वृद्धाश्रम से मेरा जुड़ाव है।दो दिन पहले वहां की व्यवस्था देखने वाले हमारे मित्र अमरेश शुक्ला से बातों बातों में यह बात आई कि बुजुर्ग खुले में बैठकर तापते हैं,जितना गर्म नहीं होते उससे ज्यादा उन्हें ठंड लग जाती है।कैंपस के अंदर काफी ठंड है और गर्मी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।



       मैंने अपनी बुआ के पुत्र संग्राम सिंह गोल्डी से इसके बारे में बात की और उन्होंने बड़े सहज भाव से 15 ब्लोवर लखनऊ से अपने छोटे भाई चंदन सिंह एडवोकेट के हाथ भिजवा दिए। हम लोगों की इच्छा थी की बुआ  श्रीमती मधु सिंह जो गायत्री परिवार के युग साहित्य केंद्र लालबाग की संचालिका है,के हाथों से इसका वितरण हो।


बुआ जी ने कहा मेरे चक्कर में एक रात और ठंडी में बीत जाएगी जाइए पहले पहुंचा कर आइए मैं बाद में चलूंगी। उनकी आज्ञा पालन के क्रम में हम सभी लोगों ब्लोअरों को वहां पहुंचाया और बुजुर्गों को उसको चलाने के तरीके के बारे में समझाया। हमारे छोटे भाई हेमंत पांडे जी और जनार्दन यादव जी सभी के लिए मिठाईयां लेकर आए और सभी वृद्ध माता पिता जी को खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया।
     वृद्ध आश्रम में संख्या लगभग 100 है और कमरे 30 हैं ब्लोअरों की आवश्यकता अभी और है कोई मित्र अगर सहयोग करना चाहे तो स्वागत है।