(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या (सं.)। आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के एक ही प्रकरण में दो विरोधाभासी आख्या देने पर तहसील बीकापुर के ग्राम जलालपुर भग्गू के क्षेत्रीय लेखपाल को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बुधवार को प्रतिकूल प्रविष्टि दी । इसी के साथ जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों निर्देश दिया हैं कि भविष्य में आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक आख्या उपलब्ध कराएं अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विरोधाभासी आख्या देने पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को दिया प्रतिकूल प्रविष्टि