(पावनभारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नगर कमेटी अयोध्या आगामी 23 जनवरी 2020 ईस्वी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर नगर की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन रेजीडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास भेजेगी।
उक्त निर्णय भाकपा नगर कमेटी अयोध्या की नयाघाट स्थित बंशीधर धर्मशाला में संपन्न हुई बैठक में लियागया। बैठक की अध्यक्षता कामरेड आर, पी, पाण्डेय ने की । बैठक का संचालन ब्रांच मंत्री कामरेडबृजेंद्रकुमारश्रीवास्तव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सहायक सचिव संपूर्णानंद बागी ने कहा कि देश और प्रदेश की वर्तमान सरकारें जनसमस्याओं का निस्तारण करने के बजाए ऐसे ऐसे ही मुद्दे जनता के सामने उठा रही है जिससे देश वासियों के लिए खतरा पैदा होता जा रहा है। धर्म के आधारपरराजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार आरएसएस के एजेण्डे को पूरे देश में लागू करती जा रही है। गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई ,भ्रष्टाचार तथा घूसखोरी पर रोक लगाने में सरकार पूरी तरह से असफल साबित हो रही है। आज आवश्यकता है विद्यार्थी, नौजवान, किसान, मजदूर और बुद्धिजीवी लोगों को एकजुट होकर देश की विघटनकारी नीतियों का विरोध करते हुए जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष करने की। उन्होंने कहा की पार्टी और उसकेजन संगठनों को मजबूत किया जाना जरूरी है । पार्टी व जनसंगठनों के मजबूत होने पर ही जनता की लड़ाई लड़ी जा सकती है ।
इस बैठक को खेत मजदूर यूनियनकेजिलाध्यक्ष
अखिलेश चतुर्वेदी ने संबोधित करते हुए 8 जनवरी 2020 ई, को होने वाली
राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए पार्टी के लोगों से श्रमायुक्त कार्यालय पर एकत्र होने की अपील की। बैठक में का, ओंकार नाथ पाण्डेय, अवध ठेला एवं पटरी दुकानदार कल्याण समिति के अध्यक्ष कामरेड पवित्र साहनी, कॉमरेड बिरंचन साह , कॉमरेड सुभाष पटवा, कामरेड रामअचल कश्यप,कामरेडस्कन्धदास,का,उमेश मौर्य, का, यशोदा सिंह,कामरेडलक्ष्मीसिंह ,राधा प्रजापति ,कामरेड अजय साहू सहित अन्य लोगों ने शिरकत की। बैठक में 20 जनवरी तक सदस्यता नवीनीकरण शुल्क जमा करने, पार्टी के जन संगठनों (नौजवान सभा, स्टूडेंट फेडरेशन, महिला फेडरेशन आदि) को मजबूत करने हेतु सदस्यता अभियान चलाने और उनका सम्मेलन कराने का भी निर्णय लिया गया । बैठक में अयोध्या नगरी के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाकर जन समस्याओं से रूबरू होने का भी निर्णय लिया गया है। जनसंपर्क अभियान 20 जनवरी 2020 ई,तकचलाया जाएगा।