(पावन भारत टाइम्स संवाद)
गोसाईगांज (अयोध्या) । बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत निगम गोसाईगंज के कई फीडरों पर छापे मारी हुई। मॉर्निंग रेड अभियान के तहत सुबह 5 बजे संबंधित इलाकों में पहुंच गईं। इस दौरान कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।
शासन के निर्देश पर कारपोरेशन टीम ने मंगलवार सुबह मार्निग रेड अभियान चलाया।अभियान के दौरान महकमे ने गोसाईंगंज फीडर पर 1,सरैया फीडर पर 2 तथा तारापुर फीडर पर 3 लोगो को विद्युत चोरी करते पकड लिया।अधिकारियों का दावा है कि इन सभी लोगों के खिलाफ बिधुत चोरी अधि0 135 के तहत गोसाईंगंज कोतवाली मे 3 तथा अंबेडकरनगर जनपद अंतर्गत अहिरौली थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है।विभाग के इस अभियान से लोगों में खलबली मची है।विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अ0अ0 इं0 रोहित सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे से 9 बजे तक गद्दोपुर विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत यरकी,रेउना, तारापुर,सरैया,गोसाईगंज फीडर से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं से जुडे उपभोक्ताओं के यहा बिधुत चोरी पकड़ने के लिए उपखंड अधिकारी राम किशोर पाल,अवर अभियंता हिम्मत सिंह,जेई राजेंद्र यादव,जेई हेमंत यादव के साथ-साथ लाइनमैन रविंद्र पांडे, एसएसओ बीरेंद्र वर्मा की टीम ने (कटरा) बस स्टॉप पर मिठाई विक्रेता रवि पुत्र सुंदरलाल ,रामसंवारे पुत्र रामनिहोर ,रामभजन पुत्र रघुवीर को विद्युत चोरी करते पाए जाने पर इनके खिलाफ गोसाईगंज कोतवाली में तथा अंबेडकरनगर जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्रांतर्गत महमदपुर नगहरा निवासी कल्लू पुत्र सभाजीत मौर्य,रोहनपारा नगहरा निवासी अरुण पुत्र दूधनाथ सिंह तथा फरीदपुर असंगवा निवासी रामलौट पुत्र स्व0 राजाराम वर्मा के यहां विद्युत चोरी पाए जाने पर अहिरौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।अबर अभियंता हिम्मत सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान 2 घरेलू उपभोक्ताओं के कनेक्शन को वाणिज्यिक कनेक्शन मे भी बदला गया।
विद्युत बकायेदार अपना सरर्चाज माफ कराने के लिए 31 जनवरी को समाप्त हो रही आसान किस्त योजना मे अपना-अपना रजिस्ट्रेशन कराकर छूट का लाभ ले ले।चाहे कोई कितना भी पहुँचदार क्यो न हो,बिभाग अब किसी को बख्शने के मूड में नहीं है।विद्युत चोरी पाये जाने पर जहां लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा,वहीं बकाया भुगतान ना होने की स्थिति में लाइन कटवाने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा।यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।।इंजीनियर रोहित सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय। जेई हिम्मत सिंह ने बताया कि यह अभियान अब रेगुलर चलता रहेगा जो भी विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।