(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। वशिष्ठ फाउंडेशन के अध्यक्ष तीन कंगुरा तिवारी मंदिर के महंत भाजपा नेता गिरीश पति तिवारी के संयोजन में रविवार को श्री सीताराम आश्रम जागरण समारोह का आयोजन रविवार को दोपहर 1:00 बजे से राम की पैड़ी पर रखा गया है।
समारोह के इंजीनियर रवि तिवारी ने बताया कि श्री सीताराम आध्यात्म जागरण समारोह में पूरे जिले के 1000 से अधिक राम भक्त उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि श्री राम दर्शन यात्रा के बाद किया दूसरा अवसर होगा जब राम भक्त पूरी है जनपद से एक साथ किसी समारोह में सहभाग करेंगे।