श्री राम जन्म भूमि अध्यक्ष को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा

 


(पावन भारत टाइम्स संवाद)



 अयोध्या। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राम मंदिर ट्रस्ट के बनने का कार्य चल रहा है। उस से पहले ही श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष श्री मणि राम दास छावनी के महंत नृत्यगोपालदास की सुरक्षा में इजाफा हुआ है । अब न्यास अध्यक्ष को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई ।न्यास अध्यक्ष के पास अभी तक वाई श्रेणी की सुरक्षा थी । महंत दास को शुक्रवार को हुई जेड श्रेणी सुरक्षा स्वीकृत हुई है । 

अभी तक मंहत नृत्यगोपाल दास की सुरक्षा में वाई प्लस की सुरक्षा के तहत सीआरपीएफ के 11 जवान तैनात थे। सुरक्षा बढ़ने के बाद अब कुल 28 जवान न्यास अध्यक्ष की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा है कि संभवत महंत नृत्य गोपाल दास की सुरक्षा ट्रस्ट में उनकी भूमिका के तहत ही बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि पहली बार मोदी सरकार बनने के एक साल बाद न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा दी गई थी। जिसे अब बढ़ाकर जेड श्रेणी की सुरक्षा कर दिया गया है।