(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अम्बेडकर नगर।सेवाहि धर्म: तेजाराम मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा जिज्ञासु को विगत दिनों सम्मानित किया गया। सम्मान भरी ज़िंदगी जीना यूं आसान नहीं होता ,मगर लोगों को खुद पर भरोसा भी नहीं होता । जिज्ञासु के इस आसान से शेर में जीवन की सफलता का मंत्र छुपा है । ऐसी ही ज़िंदगी गुजार रहे हैं सेवादार धरमवीर सिंह बग्गा । बात करें तो हजारों बेटियों के हाथ पीले करने , भोजन बैंक , नेकी की दीवार व लावारिस लाशों का संस्कार करने वाली टीम सेवाहि धर्म: टीम के कप्तान हैं धरमवीर सिंह बग्गा जी ! एक अवसर होता है जब ट्रस्ट सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया करता है ! तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु को गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित होने वाले सामूहिक धर्म विवाह के अवसर पर कविता व साहित्य में निरंतर योगदान करने हेतु शान सम्मान पत्र व मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अंबेडकरनगर सुधीर सिंह मिंटू भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा अन्य सियासी व सामाजिक गणमान्य हस्तियां व टीम के सदस्यों में अबू ओसामा , पवन मौर्य , पियूष श्रीवास्तव , सुनील गुप्ता , मुरली व अन्य की मौजूदगी रही । जिज्ञासु के सम्मान पर कवियों व साहित्यकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।