सेवा भारती के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करेंगे उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश

(पावन भारत टाइम्स संवाद)


 


लखनऊ। सेवा भारती की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राजाजीपुरम के टिकैत राय तालाब पर  रविवार 12 जनवरी को पीजीआई, केजीएमयू और बलरामपुर चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा पूर्वान्ह 11:00 बजे से इस शिविर को अपराह्न 4:00 बजे तक संचालित किया जाएगा। सेवा भारती के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद साप्ताहिक मिलन समिति पश्चिम भाग का मुख्य रूप से इसमें सहयोग होगा। शिविर का उद्घाटन राज्य के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा करेंगे। जबकि शिविर की पूर्णाहुति सुंदरकांड पाठ के साथ होगी। जिसमें संघ के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित होंगे। सेवा भारती के विभाग संगठन मंत्री दिनेश जी ने बताया कि शिविर में आने वालों को डॉक्टरों के परामर्श से लेकर दवाइयां तक निशुल्क उपलब्ध होंगी और इसमें ब्लड, गुर्दा, लिवर, शुगर, थायराइड, हृदय आदि की जांच निशुल्क होंगी।