(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। एड्स एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को लेकर मेरठ जनपद से साइकिल सवार होकर डॉ अमित नौसरान गुरुवार को अयोध्या पहुंचे। जहां रामकोट स्थित प्रतिष्ठित पीठ रंगमहल के महंत रामशरण दास ने मंदिर प्रांगण में जोरदार स्वागत किया। मावली ने बताया कि राम जन्म भूमि का फैसला आ जाने के बाद श्रद्धालु भक्त रामलला के दर्शन करने के लिए विभिन्न मार्गों विभिन्न वाहनों और पैदल आने के लिए आतुर हैं और आ रहे हैं।
डॉ अमित नौसर आन मेरठ में 1 जनवरी को साइकिल यात्रा स्टार्ट कर 2 जनवरी को सायं 5:00 बजे रामनगरी पहुंचकर रामलला का दर्शन किया और सभी के स्वस्थ रहने की मनोकामना मांगी। उन्होंने बताया कि जिस तरह से शादी के पूर्व लड़के और लड़की कुंड की कुंडलियां बनती हैं उसी तरह लड़के और लड़कियों की मेडिकल कुंडली बननी चाहिए। हम सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। साइकिल चलाने से स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ता है।
साडे 600 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर डॉक्टर नौजवान अपनी टीम के साथ अयोध्या पहुंचे हैं। यहां वह रंगमहल में रुक कर लखनऊ के लिए निकलेंगे जहां किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में एक संगोष्ठी को संबोधित भी करेंगे।
इस अवसर पर रंगमहल मंदिर परिसर में महंत रामशरण दास, संत राहुल दास , वैद्य आर पी पाण्डेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।