(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या।विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर राम नगरी के अयोध्या शोध संस्थान तुलसी स्मारक भवन में अम्बेडकर नगर के तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु की पुस्तक एक आईना जिज्ञासु की कलम से का हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान द्वारा आयोजित समारोह में विधिवत विमोचन किया गया। साहित्यकार जिज्ञासु की पुस्तकों की श्रंखला में यह पहली पुस्तक है।
विमोचन समारोह में उदासीन ऋषि आश्रम रूपाली के महान डॉ भरत दास, दशरथ गद्दी के महंत बृजमोहन दास, राम जन्म भूमि के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास,मध्यप्रदेश के साहित्यकार अशोक शिवहरे , मशहूर कवियत्री शैलेश नन्दिनी श्रीवास्तव , संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सम्राट अशोक मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सिंह व प्रदेश महासचिव पवन पाण्डेय के समक्ष सम्पन्न हुआ।
पुस्तक विमोचन के अवसर पर वैद्य आर पी पाण्डेय, आचार्य संतोष अवस्थी,डॉ एस पी द्विवेदी", "डॉ सोनी शर्मा", "कर्म राज शर्मा तुकांत", "भानु प्रताप भयंकर" "श्वेता राज सिंह", "रानी त्रिपाठी","सुषमा त्रिपाठी","अंजू सिंह", प्रेस क्लब अध्यक्ष "महेंद्र त्रिपाठी",अनिरुद्ध प्रसाद शुक्ल" आदि तमाम साहित्यकार मौजूद रहे।
इस अवसर पर शायर मुजम्मिल फिदा हुसैन ,रामानन्द सागर","पूनम सिंह", "सलाम जाफरी",कविराज,मधुकर जी,"देशराज क्रांति","सूर्य नारायण सिंह","राजेश "नन्द","शलभ जी", "अंगद जी",आदि कवियों ने काव्य रस से लोगों को अभिसिंचित किया।